Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • Breaking रामेश्वर पहलवान पर महिला पहलवान ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज : हरिकेश पहलवान व रामेश्वर पहलवान के बीच की कुश्ती बनी विवाद का कारण

    Hathras Date : 01-05-2024 06:37:22

    आगरा/हाथरस। (राजपथ ब्यूरो) बीते दिनों आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर बगदा में दंगल देखने आई राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग पहलवान के साथ छेड़खानी के मामले में हाथरस के नामचीन पहलवान रामेश्वर और साथियों पर अभद्रता करने के आरोप लगाए गए। मामले में थाना ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विगत दिनों दंगल के दौरान खंदौली के गांव सेमरा में पहलवान हरिकेश और रामेश्वर के बीच कुश्ती के दौरान विवाद हुआ था। जो कि एक दूसरे से कुश्ती के दौरान हाथापाई व मारपीट पर पहुंच गई। हरिकेश ने आरोप लगाया कि जब वह अकबरपुर गांव में पहुंचे तो रामेश्वर और उनके साथियों ने उन्हें घेर लिया और रामेश्वर ने अपनी गाड़ी से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। गाड़ी में बैठी नाबालिग राष्ट्रीय स्तर की पहलवान को कार से खींचने का प्रयास किया गया और कपड़े फाड़ दिए गए। भारत केसरी हरिकेश ने रामेश्वर और उसके साथियों पर फायरिंग का भी आरोप लगाया। नाबालिग पहलवान ने थाने में तहरीर के माध्यम से अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि जब मैं दंगल देखने जा रही थी तो दंगल पहुंचते ही दंगल में पहले से मौजूद रामेश्वर, अरविंद, असनूर खां और सुखवीर व अन्य चार व्यक्तियों ने जैसे ही मैं हरिकेश पहलवान के साथ बैठी ही थी तथी एकाएक इन लोगों ने हमसे मारपीट करते हुए मेरे कपड़े फाड़ दिये और हाथ पकड़कर मुझे अपनी गाड़ी में खींचकर ले जाने लगे तभी हरिकेश पहलवान ने मुझे बचाया। मारपीट में उन लोगों ने लाठी-डंडों व रॉड का इस्तेमाल भी किया हम लोग जब अपनी जान बचाकर गाड़ी में बैठकर जाने लगे तभी उन लोागंों ने अपनी गाड़ी से हम लोगों का पीछा किया और पुल के नजदीक पहुचते ही उन लोगों ने फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। नजदीक हाइवे पर पहले से खड़ी पुलिस की गाड़ी के पास पहुंचकर हमने अपनी जान बचाई। यह बात कोई नई नहीं है, चूंकि पूर्व में भी कई बार हरिकेश व रामेश्वर पहलवान की कुश्ती के दौरान विवाद हो चुका है पर बताते हैं कि सैमरा के दंगल में इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया। यह दोनों ही पहलवान पूर्व में हाथरस के विख्यात सुरेन्द्र पाल सिंह उर्फ पल्टू पहलवान के आगरा रोड़ स्थित पवन विजयी व्यायामशाला पर रहकर पहलवानी भी कर चुके हैं और रामेश्वर पहलवान पूर्व में हरिकेश पहलवान के अखाड़े पर भी रह चुके हैं। बरहाल पुलिस ने हाथरस जिले के रहने वाले रामेश्वर पहलवान और अरविंद, असनुर खां, सुखवीर व चार अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, गाली-गलौज और बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें भारत केसरी हरिकेश और रामेश्वर अब अपना खुद का अखाड़ा भी चलाते हैं। इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking किराना स्टोर में लगी भीषण आग

  • Breaking News दिनदहाडे शिक्षक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या