-
रंगरलियां रोडवेज के परिचालक ने बस में ही युवती के साथ मनाई रंगरलियां , यात्री ने वीडियो बनाकर अधिकारियों से की शिकायत, अधिकारियों ने संविदा कर्मी चालक व परिचालक को किया बर्खास्त
Hathras Date : 01-07-2023 05:40:59हाथरस। रोडवेज के एक परिचालक ने तो लोकलाजकी सभी हदों को पार करते हुए बस में ही एक युवती के साथ रंगरलियां मनाना शुरू कर दिया। प्राप्ता जानकारीअनुसार हाथरस से लखनऊ के लिए एक रोडवेज बसजा रही थी। जिसमें लगभग सवारियां भी थी। बस के परिचालक ने युवती को अपने पास बैठा लिया औरउसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस बात की जानकारी बस कें बैठे लोगांे को हो चुकी थी। जिसमें से एक सवारी ने अपने मोबाइल से परिचालक की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिस पर परिचालक भडक गया और पैसेंजर को खरीखोटी कहने लगा। पैसेंजर ने उसके करतुत की वीडियो बनाने की बात कही तो बारिश के बबूले की तरह शांत होकर बैठ गया। जिसकी शिकायत रोडवेज विभाग के आलाधिकारियों से की गई तो उन्होनें वीडियो को 10 दिन पुराना बताते हुए सविंधा कर्मी चालक व परिचालक को रोडवेज विभाग से हटा दिया गया।
नवीनतम समाचार