-
Crime संजू हत्या कांड में शीघ्र हो सकता है खुलासा खुलासे के नजदीक पहुंची पुलिस, जल्द हो सकता है खुलासा
Hathras Date : 02-02-2023 05:25:23हाथरस। संजू हत्या कांड मामले में पुलिस लगभग खुलासे के नजदीक पहुंच चुकी है शीघ्र ही मामले का खुलासा हो सकता है प्रकरण मामले को लेकर लोगों का अनुमान यह है कि यह हाथरस के ही गैगवार का परिणाम संजू हत्या कांड है। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों नीटू प्रधान गंगचैली की हत्या अलीगढ़ जिले के गांव में गैगवार के चलते हुई थी। उसी तरह संजू हत्या कांड भी गैंगवार का परिणाम होने की संभवना है। मामले को लेकर पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो यह गैगवार आगे भी इसी तरह की घटनाओं की पूनःवृति करता रहेगा। इस गैगवार के खेल में पुलिस तेजी से सी सी टी वी फुटेजों को खंगाल रही है। तथा इसे शीघ्र ही खुलासे के रूप में जनता के सामने ला सकती है।

नवीनतम समाचार