-
ग्राउंड रिपोर्ट अम्बेडकर शोभा यात्रा में इस वर्ष फूहड़ झाकियां नहीं होंगी-सुषमा सिंह , शोभा यात्रा में महिलाओं की भागेदारी पुरूषों के बराबर होंगी
Hathras Date : 03-04-2023 04:19:57हाथरस। 28 अप्रैल को नगर में निकलने वाली अम्बेडकर शोभा यात्रा की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा में जाती सुचक वाले आॅडियो साउण्ड नहीं बजेगें तथा अश्लील व फूहड़ डांस वाली झाकियां नहीं होगी, महिलाओं की भागेदारी अधिक होगी, जिससे शोभा यात्रा ऐतिहासिक रूप ले सके। कार्यक्रम के आयोजक एवं जाटव एकता समिति के अध्यक्ष मूलचंद नेम ने शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की बात कही। वहीं भारत समाचार पत्र के रिर्पोटर द्वारा प्रश्न किया गया कि अम्बेडकर जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा का अध्यक्ष जाटव समाज के अलावा अन्य किसी समाज के अम्बेडकर वादी को क्यों नहीं बनाया जाता इस बात को लेकर मूलचंद नेम ने 2006 में शोभा यात्रा के दौरान हुई घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि अम्बेडकर शोभा यात्रा पूर्व से ही जाटव एकता समिति के बैनर तले निकाली जाती रही है। और वह इसलिए भी सही है क्यंूकि 2006 के दंगों में हम पर झूटे मुकद्में लगे थे। शोभा यात्रा के पद्ाधिकारियों को ढंूढ-ढूढकर झूटे मुकद्मंें लगाये और अभ्रदता की गई थी। वहीं अम्बेडकर वादी नेता भारती ने मूलचंद की बातों को खण्डन करते हुए कहा कि अम्बेडकर वादी विचार रखने वाले सर्व समाज के लोगों को शोभा यात्रा का भागीदार बनाया जाए अम्बेडकर विचार धारा किसी एक जाती विशेष से नहीं चल सकती। वहीं सुषमा सिंह ने मेले मंे इस वर्ष 50 प्रतिशत महिलाओं की दाबेदारी का वादा किया है और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से बात की है।
नवीनतम समाचार