हाथरस। जिले में डेंगू व वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर व क्षेत्र में आम जनता के हालात है गंभीर। इससे निपटने के लिए संसाधनों की कमी से जूंझ रहे स्वास्थ विभाग अपने आप को लाचार साबित कर रहा है। डेंगू के संदिग्ध मरीजों की सामुदायिक स्वास्थ क्रेन्द्र तथा संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज किट से बुखार के मरीजों की जांच की जा रही है। डेंगू के मरीजों को भर्ती करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ क्रेन्द्रों पर 6-6 बैड व बागला स्वास्थ अस्पताल में 10 बैड का वार्ड बनाया गया है। इन वार्डों में मच्छर दानी भी लगाई गई है। मूल उद्ेश्य है कि किसी भी तरह से डेंगू मच्छरों से मरीजों को बचाया जाए। जिले में बुखार से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मरीज बुखार से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ विभाग पर कोई पुख्ता इन्तेजाम नहीं है समय रहते स्वास्थ विभाग ने बेकाबू बुखार पर नियंत्रण नहीं किया गया तो डेंगू जैसी बीमारी महा बीमारी का रूप धारण कर लेगी और मरने वालों की गिनती सैकड़ों में हो सकती है।