हाथरस। एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर सादाबाद से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों सवारी सड़क पर गिर पड़ीं। मौके पर एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो घायल हो गए।तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर सादाबाद से घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें 70 वर्षीय शिवचरण लाल कुमार निवासी सिद्धार्थनगर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल पोप सिंह पुत्र डिप्टी राम निवासी गांव चैगान, छलेसर, आगरा व बलवीर पुत्र छत्रपाल निवासी भदूरी को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया है। बुजुर्ग की मौत की सूचना से परिवार में हाहाकार मच गया।