-
Breaking रोडवेज बस और टेंपो के बीच भीषण टक्कर,15 की मौत की आशंका,कई घायल : तेरहवीं में से लौट रहे थे सामने से रोडवेज बस ने मारी टक्कर
Hathras Date : 06-09-2024 08:16:21आज शाम हाथरस के आगरा- अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास एक रोडवेज बस ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। घटना में 15 लोगों की मौत की खबर आ रही है और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालो मे 4 बच्चे,4 महिला और 7 पुरुष बताएं जा रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार लोडर टेंपो में सवार लोग तेरहवीं का भोज करके लौट रहे थे।घटना आगरा- अलीगढ़ बाईपास पर मीतई गांव के पास हुई। आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल पहुंचे और अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी की। साथ ही गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है।जानकारी के अनुसार टेंपो में लगभग 30 लोग थे। आशंका है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये लोग सासनी के मुकुंद खेड़ा में तेरहवीं का भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।
नवीनतम समाचार