-
Breaking गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च: यूपी सरकार की तरह तुरंत एनकाउंटर और घरों पर बुलडोजर चलाने की की मांग
Hathras Date : 06-12-2023 08:25:48आज हाथरस जनपद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री राम वंशज द्वारा कल जयपुर राजस्थान में सुखदेव गोगामेड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपूत करणी की निर्मम हत्या हो जाने के कारण सभी जनपद के राजपूत भाइयों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कैंडल शांति मार्च निकाला जो की बाबा ट्रांसपोर्ट सासनी गेट पुराना बर्फ खाना से आरंभ होकर कमला बाजार रामलीला एवं पंजाबी मार्केट होते हुए तालाब चौराहे पर समापन हुआ सभी भाइयों में बहुत ही रोष व्याप्त है और हाथरस जनपद के क्षत्रिय भाइयों ने यह मांग रखी है कि इस निर्मम हत्या की सीबीआई जांच हो एवं उनके परिवार को सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए तथा हत्यारे दोषी हथियारों को यूपी सरकार की तरह ही तुरंत एनकाउंटर की सजा एवं उनके घरों पर बुलडोजर चलने चाहिए सभी क्षत्रिय भाई मोदी सरकार से अपनी सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर जोगेंद्र सिंह भीकम सिंह चौहान रविंद्र सिकरवार नरेश प्रधान जी अमित ठाकुर छोटू राणा रविंद्र सिंह पंकज सिंह योगेश पौरूष अमर ठाकुर राकेश सिंह मदन राघव कपिल राघव अंकित करण ऋषभ देव गन्नू ठाकुर आशीष ठाकुर आदि क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे
नवीनतम समाचार