-
Breaking News लखनऊ कोर्ट में दिनदहाडे़ मुख्तार के करीबी जीवा की हत्या, वकील की ड्रेस में आए हमलावरों ने की फायरिंग, एक बच्ची समेत 4 घायल
Hathras Date : 07-06-2023 05:11:21लखनऊ। लखनऊ से बड़ी खबर है। यहां कैसरबाग में कोर्ट कैंपस में बदमाश संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश वकील की ड्रेस में आए थे। उन्होंने पेशी पर आए संजीव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में एक बच्ची, पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए।
वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फायरिंग से कोर्ट में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। आला अधिकारी भी मौके पहुंचे हैं।
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। वह मुजफ्फरनगर का एक कुख्यात बदमाश था। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाना में कंपाउंडर की नौकरी करता था। बाद में उसी दवाखाना संचालक के मालिक को ही अगवा कर लिया। इस घटना के बाद उसने 90 के दशक में कोलकत्ता के एक कारोबारी के बेटे का भी अपहरण किया और फिरौती में दो करोड़ मांग की। इसके बाद वह हरिद्वार की नाजिम गैंग में घुसा, फिर सतेंद्र बरनाला के साथ जुड़ा। लेकिन उसे अपने अंदर एक गैंग बनाने की तड़प थी।
नवीनतम समाचार