-
Breaking महिला कल्याण विभाग द्वारा मनाया गया बेटियों का जन्मोत्सव
Hathras Date : 07-08-2023 06:44:07आज दिनांक 07/08/2023 को जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग जनपद हाथरस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में जन्मी 20 नवजात कन्याओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या द्वारा बेबी बास्केट का वितरण किया गया जिसमें नवजात कन्याओं को बेबी किट, बेबी फ्रॉक, बेबी टॉवल, आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 1.श्रीमती सुधा पत्नी श्री विपिन निवासी नावली 2.श्रीमती पूनम पत्नी श्री गौरव निवासी धनौली 3. श्रीमती रूबीना पत्नी श्री हीरालाल निवासी किशनपुर गठिया 4.श्रीमती उषा पत्नी श्री राजकुमार निवासी गठिया 5.श्रीमती यशोदा देवी पत्नी श्री गेंदालाल निवासी गठिया 6. श्रीमती रानी पत्नी श्री योगेश निवासी नावली 7. श्रीमती पूनम पत्नी श्री प्रमोद निवासी नगला कोटी 8. श्रीमती काजल पत्नी श्री विष्णु निवासी नगला कोटी 9.श्रीमती नंदिनी पत्नी श्री अर्जुन निवासी अगसौली 10. श्रीमती उर्मिला पत्नी श्री धर्मेन्द्र निवासी अग्सौली 11. श्रीमती किंजन पत्नी श्री सूर्यकांत निवासी नगला अदु 12. श्रीमती मंजू पत्नी श्री हरिकारिच निवासी सहाय 13.श्रीमती रवीना पत्नी श्री गोविंद कुमार निवासी देवर 14.श्रीमती उमा पत्नी श्री उमेश निवासी देवर 15. श्रीमती ममता पत्नी वर्मा निवासी सि0राऊ 16. श्रीमती मनोज पत्नी मोहित निवासी देवर 17. श्रीमती राजकुमारी पत्नी उमेश निवासी नावली 18. श्रीमती कृपा पत्नी पुष्पेंद्र निवासी देवर 19. श्रीमती संध्या पत्नी विकास निवासी गिनौली किशनपुर 20. श्रीमती एलियाज पत्नी शैन निवासी सिधौली की नवजात कन्याओं एवं उनके परिवारीजनों को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए सम्मानित किया गया।जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बेटियों की शिक्षा के महत्व के विषय मे समझाते हुए उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करने एवं बालिकाओ के जनमोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु प्रेरित किया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कटारा ने समाज मे बेटियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया तथा सभी नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओ की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका दीक्षित ने पात्र बालिकाओ को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय मे बताते हुए अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक श्रीमती मनीषा भारद्वाज ने वन स्टॉप सेंटर की कार्य प्रणाली के विषय में बताया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ तनुजा, स्टाफ नर्स ऋतु, गुंजन एवम स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी तथा महिला कल्याण विभाग से श्री कैलाश एवं श्री मोहित तथा बालिकाओं के परिजन आदि उपस्थित रहे।
नवीनतम समाचार