-
Breaking News बंसल सर्जीकल हाॅस्पीटल में संदिग्ध अवस्था में कर्मचारी की हुई मौत
Hathras Date : 08-09-2023 05:35:17हाथरस। एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसके परिजन वहां आ गए। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हाथरस में अलीगढ़ रोड पर कोतवाली सदर के निकट बंसल नर्सिंग होम में गढ़ी तमन्ना निवासी शेर सिंह का 27 वर्षीय पुत्र आर्यन वर्मा पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में काम करता था। गुरुवार की रात्रि में भी वह ड्यूटी पर था। आज सुबह तड़के उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। अस्पताल के लोगों से सूचना मिलने पर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आर्यन का शव वहां एक पलंग पर पड़ा हुआ था। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली सदर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने जब इस मामले में पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि यह युवक कर रात्रि 2 बजे के लगभग टॉयलेट करने गया था और वहीं उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पिता शेर सिंह का कहना है कि उनके बेटे की मौत आखिर कैसे हुई इसकी जांच पुलिस करे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। इस युवक की मौत के बाद उसके घर पर पूरा मच गया और मोहल्ले में मातम छा गया।
नवीनतम समाचार