Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं को किया जागरूक

    Hathras Date : 09-05-2023 04:23:05

    हाथरस। हाथरस जिले में प्रशासन द्वारा जगह-जगह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों के सहयोग से मतदाता जागरूक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मत का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। हाथरस की तहसील सादाबाद में एसडीएम संजय कुमार के नेतृत्व में कई स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा सादाबाद के बाजारों में मतदाता जागरूक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आम लोगों से आगामी 11 मई को हाथरस जिले में होने वाले मतदान में भाग लेकर मतदान अवश्य करने की अपील की गई। कोतवाली हसायन क्षेत्र के हनुमान इंटर कॉलेज से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं और अध्यापकों द्वारा मतदाता जागरूक रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ पुलिसकर्मियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली हसायन क्षेत्र के कई मार्गों से निकलते हुए पुनः हनुमान इंटर कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई। इसी तरह जिले के अन्य क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग से स्कूली बच्चों द्वारा रैलियां निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। छात्र-छात्राओं हाथों में पट्टिका लेकर चल रहे थे। लोगों से मतदान के प्रति जागरूक होने की अपील कर रहे थे।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का हुआ शुभारम्भ : असीम अरुण–राजकीय मेला होना जपनद वासियो के लिए गर्व की बात

  • ग्राउंड रिपोर्ट हनीट्रैप का एक और मामला आया प्रकाश में ः लाखों रूपये की हुई ठगी