-
Breaking ओयो हैप्पी स्टे होटल चलीं गोलियां मामले मै 1 आरोपी गिरफ्तार कब्जे से लाइसेंसी रायफल बरामद
Hathras Date : 10-08-2023 07:13:19थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में प्रकाश मे आये 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 लाइसेंसी रायफल 315 बोर बरामद ।अवगत करना है कि वादी अजय कुमार गौंड द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि दिनांक 02/03.08.2023 की रात्रि करीब 01.00 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत हतीसा पुल के पास संस्कार सिटी में पंडित जी ढाबा पर खाना खाने को लेकर अज्ञात लोगों द्वारा उसके भाई विजय पुत्र चन्द्रमोहन शर्मा निवासी हतीसा, थाना हाथरस गेट व नीतेश पुत्र सहाब सिंह निवासी नाई का नगला थाना कोतवाली नगर जनपद हाथऱस को गोली मार दी है । जिससे वह घायल हो गये है । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।उक्त घटना में शामिल आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्दिष्ट किया गया था । जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा घटना के सभी बिन्दुओं पर गहनता से विवेचना करते हुये उक्त घटना में प्रकाश में आये 01 आरोपी विनय कुमार को जलेसर रोड से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से 01 लाइसेंसी रायफल बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है |गिरफ्तार आरोपी विनय कुमार द्वारा पूछताछ में बताया कि बरामद रायफल धर्मेन्द्र उर्फ DK पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी लक्ष्मीनगर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद की है तथा लाइसेन्स उसी के नाम है । दिनांक 03.08.23 को हाथरस मे होटल पर इसी रायफल से धर्मेन्द्र उर्फ DK ने गोली चलाई थी । धर्मेन्द्र ने अपनी लाइसेन्सी रायफल को छिपाने के लिए मुझे दे दिया था
नवीनतम समाचार