-
Crime युवक का खेत मे मिला शव , परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
Hathras Date : 15-06-2023 05:34:42हसायन। नगला दली के युवक का सलेमपुर खेत मे मिला शव परिजनों ने दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, आपको बता दें कि हसायन थाना क्षेत्र के नगला डली का रहने वाला युवक आकाश 13 तारीख को घर से अपने 2 दोस्त साहिल निवासी नगला सद्धा और विवेक निवासी तमना गढ़ी हाथरस के साथ निकला था तभी से लौटकर घर नहीं पहुंचा है आज उसका सलेमपुर के खेतों में शव पड़ा मिला सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वही सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए मृतक के पिता ने उसके दोनों दोस्तों साहिल निवासी नगला सद्दा और विवेक निवासी तमना गड़ी पर हत्या का आरोप लगाया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
नवीनतम समाचार