-
Breaking नगर की स्वच्छता व शिकायतों के निस्तारण हेतु हुआ डेडिकेटेड कंट्रोल कमांड सेन्टर स्थापित : पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया उद्घाटन
Hathras Date : 15-10-2024 07:39:48हाथरस।(दैनिक राजपथ)नगर की सफाई व्यस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एवं लोगों की शिकायतों को दर्ज कर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु नगर पालिका परिसर में डेडिकेटेड कंट्रोल कमांड सेन्टर स्थापित किया गया हैं। सेंटर का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने फीता काट कर किया इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा की इन कमांड सेंटर के माध्यम से एक टोल फ्री नंबर जनता को उपलब्ध कराया जाएगा जिसके माध्यम से वह पालिका से सम्बंधित अपनी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता हैं तथा 48 घंटे के अंदर शिकायत का निस्तारण हो जाएगा तथा इस कमांड सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शासन स्तर से भी स्थानीय अधिकारियों के साथ प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की जायेगी | नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा के निर्देशन में प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में यह कमांड सेंटर स्थापित किये गए हैं | इस अवसर अपर उपस्थित लोगो में डी.पी.एम.मनीष अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल, लेखाकार संजय अग्रवाल, मुख्य सफाई निरीक्षक महेश वर्मा, सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसैन,आशीष अस्थाना, योगेश भारद्वाज, सत्यवीर पहलवान,अविनाश शर्मा (आई.टी.सी.),राजीव कुलश्रेष्ठ, पवन दिवाकर, गौरव अग्निहोत्री, मुकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |
नवीनतम समाचार