हाथरस। सोमवार को जैन समाज के लोगों ने कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में विशाल मौन जुलूस निकाला। जैन समाज का यह मौन जुलूस शहर के नया गंज स्थित जैन मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होता हुआ रामलीला मैदान तक पहुंचा। इस मौन जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। यह मौन जुलूस रामलीला मैदान पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर जैन नवयुवक सभा के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि यह घटना बेहद वीभत्स है। इस घटना ने जैन समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों को भी हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच कराई जाए और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर भी जैन समाज के साधु- साध्वियों को लेकर सरकार द्वारा कोई अलग से आदेश जारी नहीं किया गया है। जबकि भारत सरकार का आदेश है कि जैन मुनियों के पैदल बिहार व रात्रि विश्राम वाले स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए। इसके बाद जैन समाज के लोग कलेक्ट्रेट में डीएम अर्चना वर्मा व एसपी आफिस में एसपी देवेश कुमार पांडे से मिले और अपनी इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से उमाशंकर जैन, संजीव जैन, कमलेश जैन, धन्य कुमार जैन, राकेश जैन, सुमित प्रकाश जैन, पीके जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, पंकज जैन, आकाश जैन, मनोज कुमार जैन, अरुण कुमार जैन सहित काफी तादाद में जैन समाज के लोग मौजूद थे।