-
ग्राउंड रिपोर्ट डीएम एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान प्रक्रिया हेतु भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा
Hathras Date : 18-03-2023 04:48:52हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय व उप जिलाधिकारी सादाबाद के साथ कुरसंडा इंटर कॉलेज में सहकारी समितियों के प्रबंध कमेटी के सदस्यों हेतु चल रहे मतदान कि यथास्थिति का जायजा लिया तथा मतदान एवं मतगणना हेतु तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान एवं मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मतदान कक्ष एवं मतगणना कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था उचित न होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि तक मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराते हुए मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं इमानदारी पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर ए0आर0 कॉपरेटिव संतोष यादव ने बताया कि सहकारी समितियों के प्रबंध कमेटी के सदस्य हेतु मतदान चल रहा है। मतदान के लिए प्रत्येक कक्ष में तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मतदान हेतु 8 बूथ बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि 9 सदस्यों के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए हैं। मतदान के पश्चात् कुरसंडा इंटर कॉलेज में ही मतगणना की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टेबल पर मतगणना हेतु 04 कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं।
नवीनतम समाचार