-
Breaking दीवार लगाने को लेकर दबंगों ने की मारपीट : तोड़फोड़ कर आग लगाने का आरोप, गर्भवती सहित महिलाओं से मारपीट
Hathras Date : 19-05-2024 04:01:04सादाबाद। बिसावर क्षेत्र के गांव खमानी में दीवार लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दबंगों द्वारा दलित समाज की जमीन पर आगजनी गर्भवती सहित महिलाओं के साथ मारपीट धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है। घड़ी खमानी में दलित समाज के लोग एक भूखंड पर दीवार लगाकर निर्माण कर रहे थे। गांव का दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। मौके पर पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने दीवार गिराकर वहां आग लगा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ तो पुलिस की बेचैनी बढ़ गई। दलित पक्ष का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर गर्भवती सहित अन्य महिलाओं के साथ मारपीट की है। इससे कई महिलाओं को चोट आई है। मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस ने घटना को लेकर पूछताछ की है। हालांकि अभी इस मामले में शिकायत नहीं दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नवीनतम समाचार