-
Breaking पंकज धवरिया को जिला बदर करने पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश : सदर विधायक अंजुला माहौर से की जिला बहाली की मांग
Hathras Date : 20-04-2024 09:45:52हाथरस । ब्राह्मण समाज की एक बैठक आदर्श इंटर कॉलेज हाथरस में हुई बैठक का नेतृत्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित मदन मोहन गौड़ ने किया जिसमें पंकज धवरिया को जिला बदर करने पर ब्राह्मण समाज में छाया आक्रोश सैकड़ो की संख्या में ब्राह्मण समाज ने किया सदर विधायक अंजुला माहौर का घेराव, पंकज धवरिया की जिला बदर खत्म करने की मांग की।आपको बता दें ब्राह्मण समाज के पंडित पंकज धबरिया को भाजपा की ब्राह्मण विरोधी नीतियों के चलते शासन प्रशासन के द्वारा भाजपा पदाधिकारीयो के दबाव में जिला बदर कर दिया गया है। जिसके कारण ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश है और उनके द्वारा तत्काल इकट्ठा होकर सदर विधायक अंजुला माहौर का घेराव किया गया। जहां उनके द्वारा मांग की गई की पंकज धवरिया की जिला बहाली कर उनकी जिला बदर की कार्रवाई को खत्म नही कराया जाता है तो हाथरस जिले का ब्राह्मण समाज चुनाव बहिष्कार के साथ ही आगामी उग्र रणनीति तैयार करेगा।इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मदन मोहन गौड़ , पूर्व अध्यक्ष शरद उपाध्य नंदा , पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कौशिक , पूर्व अध्यक्ष मुकेश दीक्षित , बृजेश , शशांक पचौरी , आदित्य शर्मा , बालकिशन शर्मा , भूपेंद्र उपाध्याय , राजू कौशिक , बंसी पंडित , राधा माधव शर्मा, प्रदीप शर्मा , पवन भारद्वाज , संजय शर्मा उर्फ संजू बाबा , हेमंत शर्मा , सत्येंद्र स्वरुप शर्मा , जगदीश शर्मा , प्रदीप अग्निहोत्री , विकास कौशिक , जीवनलाल शर्मा , अरुण उपाध्याय आदि दर्जनों विप्र समाज के लोग मौजूद थे ।
नवीनतम समाचार