हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सोशल मीडिया प्रमुख गौरवकांत शर्मा के नेतृत्व में लोहट बाजार में पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, नवनिर्वाचित सभासद अंकित शर्मा, सभासद सुनील पंडित, सभासद मनीष अग्रवाल पीपा, शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह से अभिभूत नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने कहा कि आज पूरा हाथरस शहर हमारा स्वागत कर रहा है लेकिन मैं हाथरस की जनता को साथ लेकर काम करूंगी क्योंकि कोई भी अकेला कुछ नहीं कर सकता। हाथरस शहर की सफाई व विकास के मामले में ऊॅचाईयों पर ले जाने का कार्य करूंगी। पूर्व संासद राजेश दिवाकर ने कहा कि जो काम पिछले वर्षों से नहीं हुआ उसको कराने का कार्य पालिका अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा, सफाई के मामले में उत्तर प्रदेश में हाथरस की रैकिंग के बढाने का कार्य होगा। जो भी नगर पालिका सम्वंिधंत जनता की समस्यायें होगी उसको कराने का प्रयास होगा। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से सुनीलकांत शर्मा एड0, राधा माधव शर्मा एड0 , शुभमकांत शर्मा एड0, रविन्द्र शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, संजय दीक्षित, राजीव वाष्र्णेय, चंन्द्रकांत शर्मा, मूलचन्द्र वाष्र्णेय, मोहित कांत शर्मा, राजेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहें ।