-
ग्राउंड रिपोर्ट कैलोरा से बरवाना रोड निर्माण के लिए दर्जनों ग्रामीण बैठे आमरण अनशन पर
Hathras Date : 20-05-2023 04:51:56हसायन। कैलोरा से बरवाना रोड़ के निर्माण के लिए दर्जनों ग्रामीण बैठे आमरण अनशन पर, रोड निर्माण के लिए कर रहे प्रदर्शन, आपको बता दें कि हाथरस जिले के हसायन विकासखंड क्षेत्र से होकर गुजर रहे कैलोरा से वरवाना जलेसर तक रोड काफी जर्जर है जिस के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पिछले काफी समय से आंदोलन कर इसको बनवाने की मांग की जा रही है जिसके लिए ग्रामीणों ने 2 दिन पूर्व जिलाधिकारी हाथरस को ज्ञापन देकर 20 तारीख से आमरण अनशन की सूचना भी दे दी है जिसके क्रम में आज इस रोड के किनारे बसे हुए 2 दर्जन के लगभग गांवों के आंदोलन कारी ग्रामीणों के द्वारा इसी रोड पर बसे महौ गांव के बीज गोदाम पर तंबू लगाकर दर्जनों की संख्या में आमरण अनशन पर बैठ गये है और रोड निर्माण के लिए नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि आखिर जिम्मेदारों के द्वारा कब तक इनकी मांग पूरी कर इस रोड के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाता है।
नवीनतम समाचार