-
ग्राउंड रिपोर्ट गाड़ी का टायर फटने से दरोगा व कांस्टेबल हुए चोटिल
Hathras Date : 20-06-2023 05:31:04हाथरस जंक्शन। महौ गांव के पास केशोपुर चैकी इंचार्ज की गाड़ी टायर फटने से खेतों में पलटी दरोगा व कांस्टेबल हुए चोटिल। आपको बता दें कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र की केशोपुर चैकी के चैकी इंचार्ज यतेंद्र कुमार तेवतिया व कांस्टेबल सचिन राघव के साथ अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार से हाथरस जंक्शन थाने आ रहे थे। तभी महौ गाँव के अचानक कार का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटती हुई खेतों में चली गई कार पलटने से दरोगा यतेंद्र कुमार तेवतिया व कांस्टेबल सचिन राघव मामूली रूप से चोटिल हुए वही मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई जिनके द्वारा तत्काल दरोगा जी को कार से निकालकर चैकी केशोपुर पहंुचाया है।
नवीनतम समाचार