हाथरस। श्री दाऊजी महाराज मेला के दंगल संयोजक मुनेश पाल वघेल के भाई दिव्य कृष्णा ने प्रैस वार्ता करते हुये जानकारी दी कि दंगल की शोभायात्रा कल दिनांक 21 तारीख को स्व0 सुरेन्द्र पाल ंिसह उर्फ पल्टू पहलवान की बगीची पवन विजयी व्यायामशाला आगरा रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमानजी महाराज के मन्दिर से दोपहर तीन बजे प्रंारम्भ होकर शहर के विभिन्न-विभिन्न मार्गो से होते हुयी दंगल प्रांगण तक पहुॅचेगी । जहां दगंल का उदघाटन दुर्ग विजय शाक्य बृजक्षेत्र अध्यक्ष व राज्य मंत्री असीम अरूण द्वारा विधिवत उदघाटन किया जाएगा। समस्त जनता जर्नादन व धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध है कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शोभायात्रा की शोभा बढाये। दिव्य कृष्णा ने बताया कि दंगल में भारत के प्रसिद्व पहलवानों का जलवा देखने को मिलेगा। प्रैस वार्ता में गजेन्द्र पाल सिंह (टिन्नू पहलवान) ,सत्येन्द्र पाल सिंह उर्फ सोनू पहलवान, उस्ताद भोंदी पहलवान, पप्पन पहलवान, पवन पौरूष, राजकुमार वर्मा, कृष्णा पहलवान, अमित पौरूष, सतीश वघेल आदि लोग मौजूद रहे।