-
हादसा जनपद हाथरस में हुए सड़क हादसों में तीन की मौत
Hathras Date : 23-06-2023 05:35:29हाथरस। हाथरस में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं रेलवे ट्रैक पर भी एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार की मध्यरात्रि आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव कछपुरा के निकट एक ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक 22 वर्षीय संदीप निवासी दिलालपुर थाना बरला जिला अलीगढ़ की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने गाड़ी को बीच रास्ते से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इधर,गुरुवार की देर रात हाथरस सिकंदराराऊ रोड पर हाथरस जंक्शन कस्बे के निकट अज्ञात वाहन ने एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं शुक्रवार की सुबह आगरा अलीगढ़ एनएच पर गांव बरसे के निकट एक ट्रक और एक मिल्क वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार 33 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू निवासी गांव रूहल थाना सासनी की मौत हो गई। एक अन्य 20 दुर्घटना में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इधर, उत्तर मध्य रेलवे के ट्रैक पर गुरुवार की मध्यरात्रि एक युवक का शव मिला। सब काफी क्षत- विक्षत अवस्था में था। उसकी पहचान 21 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी गांव पबोलोई थाना हाथरस जंक्शन के रूप में हुई। जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नवीनतम समाचार