Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=24_02_23_04_57_46_22718
  • Breaking किराना स्टोर में लगी भीषण आग

    किराना स्टोर
    Hathras Date : 24-02-2023 04:57:46
    हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के घंटाघर स्थित बांस की मंडी पर गुरुवार देर रात किराने की दुकान में आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से लगी। इस आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के ऊपर ही परिवार के लोग रहते हैं। आग लगने की जानकारी होते ही परिवार के लोग पीछे के रास्ते से निकल गए। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की टीम आ गई। मौके पर एसपी व की थानों की पुलिस भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 2-3 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। राजेन्द्र कुमार बाबी प्रसाद किराना स्टोर चलाते हैं। घंटाघर स्थित बांस की मंडी पर गुरुवार रात 12 बजे बाबी उनकी दुकान में आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान के ऊपर ही तीन मंजिला मकान में पूरा परिवार रहता है। मालिक व परिवार किसी तरह पीछे के रास्ते से बाहर निकले इधर, मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर एसपी व अन्य थानों की पुलिस टीम भी पहुंची। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। किराना स्टोर संचालक बाबी का कहना है कि शऑर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट सदर तहसील में अधिवक्ता की हुई आकस्मिक मौत

  • ग्राउंड रिपोर्ट वार्ड नं0 32 के नवनिर्वाचित सभासद का किया स्वागत