-
Breaking News जिला बार एसोसिएशन ने अमर उजाला, हिन्दुस्तान व जागरण समाचार पत्रों की प्रतियां जलाई, असंतुष्ट अभिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, संवाददाताओं पर लगाया मिलीभगत का आरोप
Hathras Date : 26-04-2023 04:48:24हाथरस। जिला न्यायालय परिसर हाथरस के अधिवक्ताओं ने अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिंदुस्तान अखबारों की प्रतियां जिला न्यायालय परिसर हाथरस में जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद अधिवक्तागण ने विरोध प्रदर्शन करते समय बताया की जिला बार एसोसिएशन हाथरस के अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज 18 अप्रेल से अनवरत आज तक मौन आमरण अनशन पर जनहितकारी मागों की पूर्ति न होने पर बैठे हुए हैं लेकिन अमर उजाला दैनिक जागरण व हिंदुस्तान अखबार के द्वारा आमरण अनशन के समाचार को प्रकाशित नहीं कर रहे हैं ऐसा लगता है कि ये मीडिया प्रशासन के दबाव में सही समाचारों का प्रकाशन नहीं कर रहे हैं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एक मुलाकात में यह भी बताया कि अलीगढ व आगरा से प्रकाशित होने वाले सामाचार पत्रों के संवाददाताओं ने हाथरस में साज कर लिया है। अधिकांश समाचारों को एक दूसरे से दूर भाष पर संम्पर्क कर तय कर लेते हैं कि यह समाचार लगाना है या नहीं लगाना है। यह सभी अपने निजी स्वार्थ को दृष्टिगत रखते हुए समाचारों को प्रकाशित करते हैं न कि सामाजिक जन समस्याओं का उजागर करने के लिए। वहीं दैनिक राजपथ समाचार पत्र को निष्पक्ष व निर्भीक बताकर प्रशंसा की। प्रदर्शन के दौरान भोलू शर्मा, विश्वास सारस्वत, चिराग पाठक, पंकज उपाध्याय, गोविंद गोस्वामी, रवि खान, राजू वाल्मिक, अंकित कूलवाल, एपीएस चैहान, मुगीशउद्दीन खान, पीयूष वशिष्ठ, कुलदीप, इशान शर्मा, राजुल माहेश्वरी, मोहित कश्यप, ललित वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

नवीनतम समाचार