-
Breaking 15 बाइक सहित वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश : तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, आसपास के जिलों में बाइक चोरी कर आपस में बांट लेते हैं रुपया।
Hathras Date : 26-05-2024 04:41:34सादाबाद। कस्बा देहात में आए दिन होने वाली बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाई जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की एक दर्जन से ज्यादा मोटर साइकिल सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।एसपी निपुण अग्रवाल के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और सीओ गोपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात पुलिस टीम ने तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चोरों की निशानीदेही पर पुलिस ने 15 मोटर साइकिल बरामद की है। पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त योगेश ने 12 वीं तक पढ़ाई की है और वर्तमान में गाजियाबाद में ऑटो चलाता है। अभियुक्त राहुल ने पढ़ाई नहीं की है, वह फल की दुकान लगाता है। शाहबाज ने कक्षा आठवीं तक पढ़ाई की है और बेल्डिंग का काम करता है। वह तीनों आपस में दोस्त हैं और मिलकर हाथरस, मथुरा सहित विभिन्न जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। वाहन चोरी करने के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर, इंजन नंबर व चेचिस नंबर से छेड़छाड़ कर अनजान लोगों को बेच देते हैं। इससे प्राप्त होने वाले धन को वह शौक मौज में खर्च कर लेते हैं। चोरों से बरामद हुई मोटरसाइकिल में तीन मोटरसाइकिल हाल ही में चोरी की गई है, जिनके संबंध में कोतवाली सादाबाद में अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटरसाइकिल के बारे में शातिरों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए योगेश के विरुद्ध जनपद हाथरस मथुरा में चोरी, लूट, मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। राहुल के विरुद्ध थाना सादाबाद में हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने पुलिस टीम को ₹25000 के नगर पुरस्कार की घोषणा की है। पकड़े गए मोहम्मद शाहबाज पुत्र। सरवर निवासी मोहल्ला व्यापारियन, राहुल पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला व्यापारियन, योगेश पुत्र महावीर निवासी उघई सादाबाद के विरुद्ध पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई की है।
नवीनतम समाचार