Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=26_08_23_05_12_12_10349
  • ग्राउंड रिपोर्ट आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम का
    Hathras Date : 26-08-2023 05:12:12

    हाथरस। नेहरू युवा केंद्र हाथरस भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवती संगठन नवीपुर के सहयोग से आर डी गर्ल्स महाविद्यालय, नवीपुर, हाथरस में युवा संवाद पंच प्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मॉ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छवि चित्र पर मार्ल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 77 वें साल में लाल किले के प्राचीर से माननीय प्रधानमंत्री जी ने पंच प्रण की बात की थी जिसमें पहला प्रण विकसित भारत, दूसरा प्रण गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, तीसरा प्रण अपनी विरासत पर गर्व, चौथ प्रण एकता एकजुटता एवं पांचवा प्रण नागरिक कर्त्तव्य है। उन्होने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ऋषि एवं कृषि की व्यवस्था सनातन परम्परा है त्याग से बना समाज ही देश की विरासत को सभालेगा। उन्होने कहा कि युवा देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है युवाओं को विकसित करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों का युवाओं को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा विद्यालय से ही निकल कर बच्चे मंत्री, डीएम, एसपी जैसे विभिन्न पदों पर पहुंचते है, इन्हें केवल अच्छा माहौल मिलना चाहिए विकास होना सुनिश्चित है। युवाओं को आगे लाने का काम नेहरू युवा केन्द्र कर रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने यह भी बताया कि युवा वर्ग को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए आगे आना होगा और समाज में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक व सामाजिक क्रिया कलापों में सहभागिता करनी होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी।
    कार्यक्रम की रूपरेखा तथा पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के बताए गए पांच संकल्पों अर्थात पंच प्रण जैसे- भारत को विकसित राष्ट्र बनाना गुलामी की हर सोच से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, तथा नागरिक कर्तव्य को देश के हर युवा तथा देशवासियों को अपने जीवन का एक अंग के रूप में ग्रहण करने के लिए प्रचारित और प्रसारित करना है। यदि देशवासी इन पंच प्रण को आने वाले 25 वर्षों में अपने जीवन में ग्रहण कर लें तथा इन पर अमल करें तो निश्चित रूप से भारत 2047 में एक विकसित राष्ट्र तथा आत्मनिर्भर देश बन जाएगा और हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों जिन्होंने देश की आजादी में अपने जीवन का बलिदान किया है उनके सपनों को साकार करने में अपनी जिम्मेदारी निभा पाएंगे। नेहरू युवा संगठन नवीपुर की अध्यक्षा कु0 प्रियंका गुप्ता ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति केवल कानून बदलने से नहीं होगी बल्कि इसे स्वावलम्बी समृद्ध एवं सुदृढ भारत की सोच को सभी नागरिकों को आत्मसात करना होगा।
    डा॰ संगीता अरोरा प्रोफेसर ने युवाओं को पंच प्रण के बारे में बताते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि यूनाइटेड किंगडम की पांचवीं अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ते हुए उसका स्थान ग्रहण कर लिया है। आज हम विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था के मालिक हैं और यदि हम इन पंच प्रणों पर  चलते रहे तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी के विकसित राष्ट्र के सपने को 2047 से पहले ही पूरा कर देंगे, इसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम के दौरान आर॰डी॰ गर्ल्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कॉडिनेटर ललतेश तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान द्वारा भारत के नागरिकों के लिए निर्धारित मूल कर्तव्यों का पालन करने के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए क्योंकि कर्तव्य पालन से ही किसी भी समाजवाद देश का विकास हो सकता है। डा॰ शालिनी शर्मा प्रोफेसर ने युवाओं देश की एकता और एकजुटता विषय पर बोलते हुए कहा कि आज के समय में हमें देश में एकता और एकजुटता बनाए रखने के लिए अथक प्रयास करने होंगे, देश की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों का निराकरण एकता और एकजुटता से ही किया जा सकता है। किसी भी देश के विकास में इन दोनों बिंदुओं का महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यक्रम में कु0 शैलजा सिंह, खुशी रावत, अंजली कुमार, पूजा शर्मा, चंचल ने पंच प्रण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। नेहरू युवा केन्द्र की कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। 
    कार्यक्रम का आयोजन सत्यनारायण यादव ने किया। कार्यक्रम में 250 युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कु0 मुस्कान, रिया, मधु, अंजली, खुशबू, प्रकृति, गरिमा, पूजा शर्मा, शैलजा, अंजली, खुशी, चंचल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
  • नवीनतम समाचार
  • Breaking PM मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर किया सरकार बनाने का दावा पेश : 9 जून को मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी

  • Breaking हाथरस नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण प्रमाणीकरण में मारी बाजी: नगर पालिका को मिला ओडीएफ डबल प्लस