हाथरस। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र तालाब चैराहे पर टैम्पू स्टैण्ड के निकट एक टैम्पू चालक ने महिला से अभद्र व्यवहार व अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। आक्रोशित महिला ने टैम्पू चालक को चप्पलों से जमकर पीटा बमुश्किल अन्य टैम्पू चालकों ने टैम्पू चालक को बचाया। वहीं मौके पर पुलिस ने टैम्पू चालक को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले दिनों भी इसी स्थान पर एक टैम्पू चालक ने वृद्ध महिला के साथ अभ्रदता की थी। मामला कुछ भाड़े के पैसों के लेनदेन का था। वृद्ध महिला को टैम्पू चालक द्वारा अभ्रद व्यवहार किया गया था और अन्य टैम्पू चालकों ने वह मामला रफा-दफा करा दिया था। उस वक्त टैम्पू चालक खुले शब्दों में कह रहा था कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, पुलिस तो हमारे फेवर में ही रहेगी। सपा सरकार के कार्यकाल में समस्त चुंगी ठेका बन्द कर दिये गए थे। जिसमें इक्का, तांगा टैम्पू आदि वाहनों से नगर पालिका द्वारा जो ठेका वसूली हुआ करती थी वह समाप्त हो गई लेकिन हाल में चल रही ठेकेदारी किसके इशारे पर चल रही है और कौन करा रहा है? यह प्रश्न भी सर चढकर बोल रहा है। फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ अभ्रदता करने वाले व्यक्ति के साथ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है देखते हैं कि पुलिस किस प्रकार की कार्यवाही इन टैम्पू चालकों व ठेकेदारों के खिलाफ करती है।