-
ग्राउंड रिपोर्ट हसायन में नगर पंचायत चेयरमैन व 10 सभासदों को दिलाई शपथ
Hathras Date : 27-05-2023 05:04:58हसायन। हसायन में नगर पंचायत चेयरमैन व 10 सभासदों को दिलाई शपथ, हम आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव में विजय होने के बाद सिकंदराराऊ एसडीएम वेद सिंह चैहान ने कर्तव्यनिष्ठा ईमानदारी सच्ची श्रद्धा से कार्य करने की नगर पंचायत अध्यक्ष भागवती देवी और 10 सभासदों को दिलाई शपथ शपथ ग्रहण समारोह श्री हनुमान बगीची पर हुआ सभासद संतोष कुमारी ,सकीना किन्नर, सुनीता देवी, कुलदीप कुमार ,अंकुर शर्मा, राहुल कुमार, देवबती, विपिन कुमार ,हिमांशु, पुरुषोत्तम कुशवाहा, इसी बीच सुरक्षा व्यवस्था की कमान हसायन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चैबंद मंचासीन अतिथि उपस्थित रहे सेठ ओमप्रकाश यादव पूर्व चेयरमैन, अमर सिंह यादव पूर्व विधायक ,देवेंद्र पाठक, सुमंत किशोर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, व हसायन नगर की देवतुल्य जनता व सम्मानित साथी व मित्रगण सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
नवीनतम समाचार