-
Breaking उ0प्र0 परिवहन निगम की बस में विकलांग को नहीं दिया आरक्षण। पैसों से लेनी पडी टिकट
Hathras Date : 27-06-2023 05:42:49हाथरस। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस कन्डैक्टर विकलांग आरक्षण सीटों पर विकलांगों को आरक्षण देने से कर देते है इनकार। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में महिला आरक्षण, विकलांग आरक्षण, पत्रकार आरक्षण, सांसद/विधायक आरक्षण सभी आरक्षण केवल औपचारिकताओं को पूरा करने को है। उत्तर प्रदेश आरक्षण की उस समय पोल खुली जब हाथरस के विकलांग भानू वाष्र्णेय हाथरस से आगरा जा रहे थे कि बस संख्या यूपी 78 एचटी 7768 के परिचालक ने भानू वाष्र्णेय के प्रमाण पत्र को ही मानने से इनकार कर दिया और कह दिया कि हमारी इस बस में विकलांगों के लिए आरक्षण नहीं है। भानू वाष्र्णेय ने आम नागरिकों की तरह परिचालक से टिकट खरीदा और हाथरस से आगरा का सफर कर पाये। इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती है। इस ओर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के डायरेक्टर को गंभीरता से कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा विकलागों के आरक्षण को इस तरह के परिचाल हवा में उडाते रहेगें। जिससे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साख बिगड़ेगी।

नवीनतम समाचार