Breaking News
  • Breking news कल्पिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी व एक लाख का ईनामी गुलशन उर्फ लुक्का पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार : मुठभेड के दौरान आरक्षी प्रिन्स कुमार घायल

    Hathras Date : 26-06-2025 10:12:51

    हाथरस। डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ लुक्का को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड के दौरान आरक्षी प्रिन्स कुमार भी घायल हो गए। 14 जून को डीएम के ड्राइवर राकेश कुमार शर्मा ने थाना हाथरस गेट पर तहरीर दी कि उनकी पत्नी अपनी पुत्री कल्पिता शर्मा के साथ सासनी बाजार से वापस घर आ रही थी। रास्ते में तहसील सदर के सामने बुलट मोटरसाईकिल सवार ने कल्पिता शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसओजी एवं सर्विलांस टीम सहित 05 टीमों को लगाया गया था । विवेचना के क्रम में टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है तथा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके क्रम में दिनांक 15.06.2025 को गठित टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त ग्राउंड, टेक्निकल इंटेलीजेंस व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त को दयानतपुर नहर पुल से बाईपास की ओर से पुलिस मुठभेड के उपरान्त उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त नवीन पुत्र सुजान सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया था । पूछताछ के दौरान व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त अभिषेक पुत्र सूरजपाल व भारत पुत्र सुरेशचन्द्र का नाम प्रकाश में आया था । जिसके क्रम में दिनांक 20.06.2025 को थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के उपरान्त उक्त अभियोग मेंअभियुक्त अभिषेक पुत्र सूरजपाल व भारत पुत्र सुरेशचन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया था । इसी क्रम में अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का अभियोग में वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु संभावित प्रयास किये जा रहे थे । मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ लुक्का की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा 1,00,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 26.06.2025 को एसओजी व थाना हाथरस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित 1,00,000/- रुपये का इनामी अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का से नयाबास अहबरनपुर रोड की तरफ हुई पुलिस मुठभेड में आरक्षी प्रिन्स घायल हो गया तथा पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का उपरोक्त के दोनो पैर में गोली लगने से घायल हो गया है तथा घायल आरक्षी प्रिन्स व घायल अभियुक्त गुलशन को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । अभियुक्त गुलशन के कब्जे से 01 लाईसेंसी रिवाल्वर, जिंदा व खोखा कारतूस व एक मोटर साईकिल टीवीएस स्पोर्ट बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का शातिर किस्म का अपराधी है । अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का उपरोक्त के कब्जे से जो रिवॉल्वर बरामद हुई है । अभियुक्त द्वारा वर्ष 2023 में मृतका के पिता राकेश कुमार शर्मा की लाइसेंसी रिवॉल्वर उनके घर से चोरी की थी। जिसको मुठभेड़ के उपरांत बरामद किया गया है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी करते हुए विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट मुस्लिम महिला ने इस्लाम धर्म छोड़ने की दी चेतावनी

  • Breaking दीवार लगाने को लेकर दबंगों ने की मारपीट : तोड़फोड़ कर आग लगाने का आरोप, गर्भवती सहित महिलाओं से मारपीट