हाथरस। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर, हाथरस गेट थाने में तैनात प्रभारी गौरव सक्सेना को सौंपा गया हसायन थाने का पद, सदर कोतवाली में तैनात प्रभारी लोकेश सिंह भाटी को सौंपा गया कोतवाली सादाबाद का पद, सादाबाद मैं तैनात प्रभारी आशीष कुमार को सौंपा सिकन्द्राराऊ कोतवाली का पद, सिकन्द्राराऊ में तैनात अशोक कुमार सिंह को सौंपा पी0आर0ओ0 हाथरस का पद, थाना हसायन में तैनात शिव कुमार शर्मा को सौंपा गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली का पद, थाना सासनी में तैनात सतेन्द्र सिंह राघव को सौंपा गया प्रभारी थाना हाथरस गेट का पद, अपराध शाखा में तैनात केशव दत्त शर्मा को सौंपा गया प्रभारी सासनी कोतवाली का पद, प्रभारी निरीक्षक चंदपा में तैनात गिरीश चंद्र गौतम को सौंपा प्रभारी हाथरस जंक्शन का पद, थाना अध्यक्ष हाथरस जंक्शन में तैनात उ0 नि0 रितेश कुमार को सौंपा थाना अध्यक्ष चंदपा का पद।