Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=29_09_23_04_42_45_47618
  • Breaking News संगठित गिरोह द्वारा खुलकर की जा रही है भू-माफियागिरी

    संगठित गिरोह द्वारा खुलकर की जा रही है
    Hathras Date : 29-09-2023 04:42:45

    हाथरस। शहर में महिला गिरोह सक्रिय होने लगे हैं। यह गिरोह बड़े-बड़े दुकानदारों से सोना चांदी आदि खरीद फरोक करते हैं और अन्त में पैसे उधार करने की बात लेकर आते है दुकान दार यदि कहता है कि मैं उधार नहीं करूगा तो उसके साथ यह महिलाऐं अभद्रता करने पर आमादा हो जाती हैं। यदि कोई व्यक्ति महिलाओं को अपनी भाषा में कुछ कहता है तो उसकी शिकायत पुलिस लेविल पर पहुंचा दी जाती है। पुलिस भी इन महिलाओं के खिलाफ कुछ नहीं करती बल्कि दुकानदारों को ही दोषी मानते हुए खरी खोटी सुनाने पर आमदा हो जाते हैं इन महिलाओं की पहुंच बहुत बडी होती है और महिला होने की वजह से कुछ अधिकारियों द्वारा इनकी हर बात को सही मानते हुए आम व्यापारी के साथ अभद्रता करते हैं। ऐसी परिस्थिति में व्यापारी बेचारा बनकर रह जाता है। व्यापारी की स्थिति तो ऐसी हो जाती है। पानी उगले तो आफत और पानी निगले तो आफत। पिछले दिनों इसी तरह गैंग के सदस्यों ने एक सेवानिवृत्त अध्यापक के मकान स्वामी के एक पारिवारिक व्यक्ति जिसको सम्पत्ती बेचने का कोई अधिकार नहीं था से नाजायज बैनामा करा लिया तथा सेवानिवृत्त अध्यापक को तरह तरह से धमकाना शुरू कर दिया। सेवानिवृत्त अध्यापक ने एक लिखित तहरीर पुलिस को दी जिसपर एसपी ने थाना कोतवाली सदर पुलिस को मुकद्मा पंजिकृत करने के आदेश दिये। जिसमें धारा 420, 467, 468, 471, 469, 120बी के तहत मुकद्मा पंजीकृत कराया गया। जिसमें करूआ पहलवान, मनोज कुमार, आशीष शर्मा, अनिल कुमार, विजयपाल सिंह, सुशील कुमार, विवेक कुमार, रिंकु शर्मा आदि को नामजद किया गया है तथा मुकद्मा विचाराधीन है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking भाजपा प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि की पत्नी उतरी चुनाव प्रचार में : पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी के साथ घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

  • Breaking पीएम श्री योजना में 6 विद्यालयों का चयन : स्कूल में टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास रूम इंटरनेट की मिलेगी सुविधा