हाथरस। रामनवमी के पर्व पर नगर के विभिन्न मंदिरों पर भक्तोें की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं बीती रात्रि को रामनवमी के इस पर्व पर माँ काली के रौद्र रूप को प्रदर्शित करने वाले कलाकारों ने बाजारों में घुमकर अपनी-अपनी कला शक्ति का प्रदर्शन किया। खास बात तो देखने को यह मिली कि मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर पर दूर-दर्राज से आई झाकियों ने नाना प्रकार से माँ काली का प्रदर्शन कर रही थी। माँ काली के रौद्र रूप के दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी हुई थी और रोड जाम दिखाई दे रहे थे पुरानी परम्पराओं के अनुसार तबला तासों पर माँ काली को खिलाया जा रहा था। वहीं नई परम्परा के खेल को इस लिए सराह रहे थे कि नये रूप में वाहनों पर बडे-बडे डीजे लगाकर बज रहे थे जिसमें अधिकांश यह गाना सुनने को मिल रहा था रण में कूद पडी महा काली इस गाने के साथ नये-नये प्रदर्शन देखने को मिल रहे थे।