Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=30_08_23_05_16_06_51750
  • ग्राउंड रिपोर्ट मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र किए वितरित

    मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को
    Hathras Date : 30-08-2023 05:16:06

    हाथरस। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र पाकर कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के खिले चेहरे।आज मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियो के साथ संवाद किया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सरिता सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

      महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने उपस्थित अभिवावकों को जानकारी देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनांतर्गत छः श्रेणियों में रु0 15000 की धनराशि प्रदान की जाती है। जिसमे रु0 2000 जन्म के समय, रु0 1000 टीकाकरण के पश्चात, रु0 2000 कक्षा 1 में, रु0 2000 कक्षा 6 में, रु0 3000 कक्षा 9 में,  रु0 5000 10वीं अथवा 12वीं के बाद डिग्री अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर रु0 5000 की धनराशि प्रदान की जाती है। साथ ही उन्होनें उपस्थित अभिवावकों को अगली श्रेणी के विषय के विस्तार से जानकारी प्रदान की।
    कार्यक्रम के दौरान कुमारी लवली पुत्री प्रीती, कुमारी हर्षिता पुत्री प्रीती, कुमारी ईशान पुत्री सहाना, कुमारी नंदिनी पुत्री हेमलता, कुमारी साधना पुत्री आशा, कुमारी अलीशा पुत्री आसमा, कुमारी वन्या पुत्री कंचन,  कुमारी अदिति पुत्री सुनीता, कुमारी कनक पुत्री गीता, कुमारी बुलबुल पुत्री आरती, कुमारी काशवी पुत्री शालिनी आदि बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

    इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से अमृता तिवारी, ज्योति तोमर, बंटी, कैलाश, मोहित तथा बालिकाओं के अभिवावक आदि उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • Breking news 114 वॉ विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का हुआ शुभारम्भ : प्रभारी मंत्री ने कहा– मेला श्री दाऊजी महाराज हमारी सांस्कृतिक और विरासत का प्रतीक

  • Breaking News युवकों का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल