-
Breking news मैक्स और स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में जीजा-साले की मौत : एक युवक गंभीर घायल, मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
Hathras Date : 31-08-2025 03:04:26हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन के मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर मैक्स और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर में जीजा-साले की मृत्यु हो गई। हादसे में 25 वर्षीय दीपक और 24 वर्षीय विष्णु की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार में सवार तीसरा युवक अनस गंभीर रूप से घायल हुआ।मैक्स का चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, एसडी सदर राजबहादुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अनस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक दीपक हाथरस के ओडपुरा मोहल्ले का रहने वाला था, जबकि विष्णु चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसाना का निवासी था। अनस रुक्मणी नगर का रहने वाला है। तीनों युवक हाथरस से सिकंदराराऊ जा रहे थे। विष्णु अपनी बहन को लेने जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया।

नवीनतम समाचार