Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट प्रदेश मान्यता समिति के सदस्य बनने पर हाथरस में श्री अशोक नवरत्न जी का पत्रकारों ने किया स्वागत

    Hathras Date : 01-04-2023 05:16:52
    हाथरस। सादाबाद गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्मार्ट दुकान के ऊपर हाॅल में प्रदेश मान्यता समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार तथा भारत प्रेस परिषद के सदस्य श्री अशोक कुमार नवरत्न जी का हथरस में प्रथम आगमन पर पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों ने श्री अशोक नवरत्न की कार्यशली का चित्रण किया तथा उनके द्वारा किये गये संघर्षों पर पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर श्री अशोक नवरत्न जी ने समस्त पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश मंे अब छोटे व मझोले पत्रकारों का किसी भी स्तर पर उत्पीडन ब्रर्दास्त नहीं किया जाएगा। श्री नवनत्न ने यह भी कहा है कि पत्रकारों को शासन स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाओं को मौहिया कराया जाएगा तथा मान्यता समिति में पूर्णतः न्याय के पक्ष में निर्णय होंगे। इस अवसर पर अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक रावत द्वारा की गई तथा संचालन मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंदेल द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, नीरज चक्रपाणी ब्रिजेश मिश्रा एम.एल.रावत, जिनेन्द्र जैन, शिवम गुप्ता, उमा कांत पुण्डीर, राजू शर्मा, अनिल कश्यप, मोहन सिंह, अनिल शर्मा, विपुल सौनी, राकेश वाष्र्णेय, नितिन कुमार, विनीत चैरसिया, अतुला नारायण कुलश्रेष्ठ, सम्मी गौतम आदि पत्रकार मौजूद रहे।
  • नवीनतम समाचार
  • ग्राउंड रिपोर्ट ठा0 श्री कन्हैयालाल जी महाराज के वार्षिक उत्सव के अध्यक्ष बने कन्हैया अग्रवाल

  • Report नाॅर्मल स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी आम जनता को नहीं