Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • एक्सीडेंट कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर ,1 की मौत 1 घायल

    Hathras Date : 08-07-2023 05:32:37

    हाथरस। हाथरस में कोतवाली सदर क्षेत्र में आगरा रोड पर डीआरबी इंटर कॉलेज के पास कैंटर ने बाइक सवार चाचा और भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई और चाचा घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया। शहर के मोहल्ला नवींपुर कला निवासी 22 वर्षीय शिव कुमार पुत्र राजेश कुमार एक रेस्टोरेंट से खाना लेकर बाइक से अपने चाचा राजू के साथ लौट रहा था। तभी डीआरबी इंटर कालेज के सामने आगरा रोड पर बाइक में एक कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार चाचा भतीजे घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां गंभीर रूप से घायल भतीजे को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह युवक अविवाहित था। बिजली फिटिंग का कार्य करता था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजू का उपचार कराया गया है। कोतवाली निरीक्षक हाथरस सदर शिव कुमार शर्मा का कहना है कि हादसे में युवक की मौत हुई है। केंटर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर इस दुर्घटना के बाद मोहल्ले में मातम छाया हुआ था।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking नगर में बन्दरों के पकड़े जाने की हुई शुरूआत : लगभग 300 बन्दरों को पकड़ा पहले दिन

  • ग्राउंड रिपोर्ट ड्राॅ के नाम पर करोड़ों की ठगी कर हुआ फरार