हाथरस । स्कूल चलो अभियान, शैक्षिक सत्र-2023 तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ से किया तथा इस अवसर पर उन्होंने नए सत्र में प्रवेश पा रहे छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वितरित की। कार्यक्रम एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं छात्र/ छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से सजीव प्रसारण दिखाया गया। स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता एवं मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की गरिमामय उपस्थिति में जनपद में स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण का शुभारंभ करते हुए नए सत्र में प्रवेश कर रहे छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरित की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान शैक्षिक सत्र-2023 तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का क्रियान्वन शासन की मंशा के अनुरूप एवं समयबद्ध तरीके से कराया जाएगा। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नए सत्र में नए छात्रों के पंजीकरण हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।