-
Breaking News हाथरस में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गोली मारने वाले बाइक छोड़ भाग जाने में हुए सफल
Hathras Date : 05-07-2023 05:51:34हाथरस। मुरसान गेट माहौर गैस्टहाउस के निकट संजय एसी उर्फ संजय शर्मा की एक एसी रिपेयरिंग की दुकान है जिस पर आज कुछ अज्ञात नकाबकोश अचानक आ धमके और जान से मारने की नियत से संजय शर्मा पर ताबड तोड फायरिंग कर दी। संजय शर्मा के पैर में गोली लग जाने से वह लहुलुहान हो गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका उपचार के बाद अलीगढ रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई तो वह मौके पर आ गई जिसने मौके का मुआयना किया और कुछ लोगों से पूछताछ की। सडक पर पडे खून के धब्बे इस बात की गवाही दे रहे हैं कि संजय शर्मा के साथ जान लेवा हमला हुआ तथा हमले के बाद बदहवास हुए बदमाश बाइक छोडकर भाग जाने में सफल हो गए। सजंय शर्मा अपनी छोटी सी दुकान में एसी रिपेयरिंग का काम करता है तथा प्राॅपर्टी डीलिंग का भी काम करता है। सूत्रों के अनुसार युवक की हुई मौत।
नवीनतम समाचार