Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=01_07_23_05_31_39_67044
  • ग्राउंड रिपोर्ट राष्ट्रीय धनगर महसभा ने क्रेन्द्र मंत्री पर उठाये सवाल

    राष्ट्रीय धनगर महसभा ने
    Hathras Date : 01-07-2023 05:31:39

    हाथरस। राष्ट्रीय धनगर महसभा के राष्ट्रीय जेपी धनगर ने क्रेन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह वघेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि क्रेन्द्र सरकार के मंत्री प्राफेसर एसपी सिंह वघेल धनगर समाज के एक मात्र नेता बनकर सरकार को गुमराह करने का काम कर रहे हैं तथा धनगर समाज के लोगों को उनके अधिकार के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र रूकवा दिए है। जबकि देश के विभिन्न प्रदेशों में व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों मंे धनगर प्रमाण पत्र काफी लम्बे समय से सरकार द्वारा बनवाना शुरू कर दिया है। उसी प्रमाण पत्र का फायदा उठाकर आज प्रोफेसर क्रेन्द्र में मंत्री बने बैठे है। लेकिन अपने स्वजाति बन्धुओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कभी पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ उठाकर पिछड़ी जाति के सदस्य बन जाते है। वहीं कभी एससी का फायदा उठाने के लिए धनगर प्रमाण पत्र प्राप्त कर एससी कोटा से चुनाव लड़ जाते है। जिससे उन्हें भोलेभाले धनगर जाति के लोग उन्हें चुनाव जिता कर क्रेन्द्र तक पहुंचाते है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनगर प्रमाण पत्र बनावाये जाने हेतु स्पष्ट शासनादेश कर दिय गए है। लेकिन कुछ कभाकथित लोगों द्वारा प्रमाण पत्रों में आपत्ति लगाकर रोके जाने का काम किया जा रहा है। लेकिन धनाड्य व शक्तिशाली लोगों को आज भी फायदा मिल रहा है। जेपी धनगर ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बडा आन्दोलन शुरू करने का निर्णय लिया है जिसमें क्रेन्द्र सरकार में मंत्री बने बैठे प्रौफेसर की करनी कथनी पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम करेगें। 

  • नवीनतम समाचार
  • Crime दहेज की खातिर विवाहिता के गले में फंदा डालकर मारपीट कर किया मरणासन्न। पीड़ित के पिता ने कराया मुकद्दमा दर्ज

  • Breaking 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार : मेड़बंदी पैमाइश को लेकर की गई थी शिकायत