Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=19_07_23_05_16_47_64474
  • ग्राउण्ड रिपोर्ट बदलते दौर में पहलवानी हो रही है विलुप्त ,ड्रग इंस्पेक्टर कैमिकल युक्त पाउडर बेचने वाले अवैध दुकानदारों पर आखिर कब करेगे कार्यवाही ?

    बदलते दौर में पहलवानी हो रही है विलुप्त
    Hathras Date : 19-07-2023 05:16:47

    हाथरस। आज के दौर में पहलवानी का शौक दिन पर दिन कम हो रहा है। वही आज के युवाओं में जिमो में बॉडी बनाने का करेज बढ़ रहा है। वही पिछले दौर में जनपद की लगभग एक दर्जन से अधिक बागीचियो पर युवाओं द्वारा पहलवानी एव कसरत किया करते थे। वहा पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पडता था। बगीचियो पर विशेष तोर पर ताजी हवा मीठे जल का इंतजाम अवश्य हुआ करता था। वही अपनी डायट में बादाम पिस्ता आदि की ठंडाई आदि का सेवन अवश्य किया करते थे। वही पहलवानों को शुद्ध दूध पीने को मिलता था। वही आज के बदलते दौर में ताजी हवा को छोड़कर बंद कमरों में जिमों के माध्यम से युवा एव युवतियां व्यायाम कर रहे है। एक ही जगह पर अनेकों लोगो के इकट्ठा हो जाने की वजह से एक दूसरे के कार्बनडाइ ऑक्साइड ऑक्सीजन के स्थान पर समावेश करते हैं।  जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। यही नहीं आज के दौर में खाने-पीने के नाम पर असली दूध घी नही है । वही आज के दौर में बहुत प्रकार की घातक दवाओं से युक्त पाउडरो का सेवन किया जाने लगा है।  घातक प्रकार के केमीकलो से युक्त यह पाउडर कुछ दिनों के लिए तो लगता है की शरीर विकसित हो रहा है लेकिन कुछ दिन बाद ही इसे लगातार न लेने पर बॉडी की कलई खुल जाती है।   सुंदर सुडौल शरीर दिखने वाला व्यक्ति की खाल जब लटक जाती है तो वह उतना ही बदसूरत हो जाता है इन केमीकल युक्त पाउडरो को जिनके संचालक ही अधिकाश बेचते है जो चार गुने से भी अधिक मुनाफा कमाते है। और उसे सेवन करने वाला नवयुवक यह समझता है कि वह कुछ दिन में बलवान हो गया है। कल का पहलवान आज भी 80 वर्ष की उम्र में ही चलते फिरते देखा जा सकता है। लेकिन आज का जिम करने वाला युवा चार पाच साल में बुढ़ापे की तरफ चल देता है। उम्र से पहले जवान बनने  वाले लड़के लड़किया यह कैलकुलेशन नही कर पाते की हमारे शरीर का वजन व लबाई व चैड़ाई कितने दिनों में कितनी बढ़नी चाहिए । लेकिन उन्हें तो लंबा चैड़ा शरीर ही पसंद है। भले ही जिम करते समय कोई भी जोखिम उठाना पड़े। हाल ही में जिम करने के दौरान कई सेलिब्रिटी दुनिया से चले गए है। वह भी सुंदर व सुडौल शरीर बनाने के चक्कर में  कैमिकल युक्त पाउडर का सेवन कर बैठे है। यह  पाउडर शरीर के विभिन्न अंगों को बेकार कर देता है। और जो लोग इसका लगातार महीने दो महीने सेवन कर लेते है वह इस कैमिकल को सेवन करने पर मजबूर रहते है तथा सालो बीत जाने पर भी कैमिकल युक्त पाउडरो को सेवन करते है। समय रहते नव युवक युवतियों को कैमिकल युक्त पाउडर से बचना चाहिए।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News चार वर्षीय बालक का किया अपहरण , महिला गिरफ्तार

  • Breaking डीसीएम और ट्रैक्टर की भिड़त में 4 की मौत 11घायल