-
ग्राउंड रिपोर्ट विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरूआत ,मनजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, घर-घर दस्तक दंेगी स्वास्थ विभाग की टीमें
Hathras Date : 01-07-2023 05:37:40हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ डॉ मनजीत सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया द्य रैली को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चलेगा जिसमें 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशा एवं आंगनवाड़ी की टीम बनाई जाएगी जो घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, टीबी के रोगियों ,0 से 2 साल तक के बच्चों, आईं एल आई एवं कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगे । जिस गांव में बुखार या आई एल आई के मरीज ज्यादा मिलेंगे वहां तुरंत मेडिकल टीम भेजी जाएगी। जुलाई का महीना बारिश का महीना होने के कारण जलभराव की स्थिति रहती है जिस कारण मच्छर पनपने की संभावना ज्यादा रहती है इसलिए मलेरिया एवं डेंगू फैलने की संभावना भी ज्यादा रहती है जनपद हाथरस वासियों से अपील है कि अपने घर के आस-पास जलभराव ना होने दें और ना गंदगी फैलने दें घर में टूटे पड़े बर्तनों एवं टायर इत्यादि में भी जलभराव ना होने दें कूलरों का पानी समय-समय पर बदलते रहे, फ्रिज की टोकरी का पानी भी खाली करते रहे ,फुल बाजू के कपड़े पहने एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें। ओडोमास एव नारियल का तेल हाथ पैरों पर लगाने से मच्छर नही काटते है। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से घंटाघर, पत्थर बाजार ,पंजाबी बाजार, तालाब चैराहा होते हुए मुख्य चिकित्सधिकारी कार्यालय पर समापन की गई। रैलीमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम एवं आशाएं एव स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। रैली के उद्घाटन समारोह में संचारी नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार अपर मुख्य अधिकारी चिकित्सा,डॉ राजीव कुमार गुप्ता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ आर एन सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी चतुर सिंह स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी, बलबीर सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ,पवन कुमार, श्रीकांत सहायक मलेरिया अधिकारी व नगर पालिका परिषद मशीनों के साथ आए कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली में प्रतिभाग करने वाले कर्मचारियो एव स्कूल के बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
नवीनतम समाचार