-
Breaking नगर पालिका की बोर्ड बैठक संपन्न : नगर के विकास से जुड़े 60 प्रस्ताव पास
Hathras Date : 20-07-2024 08:45:48हाथरस।नगर पालिका के टाउन हॉल में आज बोर्ड बैठक संपन्न हुई जिसमें 60 प्रस्ताव पास हुऐ पिछले लगभग छः माह से नगर पालिका परिषद में स्थाई अधिशासी अधिकारी न होने के कारण तथा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण विकास कार्यो की गति धीमी हो गई थी इसी माह शासन द्वारा स्थाई अधिशासी अधिकारी पद पर रोहित सिंह की तैनाती कर दी गई है ।आज की बैठक में पदेन सदस्य के रूप में सासंद अनूप बाल्मिकी भी उपस्थित रहे पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी ने उनका बुके भेट कर स्वागत कीया सासंद ने सभी सभासदो से परिचय के उपरान्त अपने स्वागत भाषण में सदन को सम्बोधित करते हुऐ सभी को साथ चलने की बात कही तथा उन्होंने कहा जनता से जुडी समस्यों को दूर करने के लिए मेरा पुरा सहयोग नगर पालिका परिषद हाथरस को रहेगा ।पालिकाध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सासंद अनूप बाल्मिकी को नगर पालिका परिषद की ओर से धन्यवाद दीया और आगे भी उनका मार्गदर्शन प्राप्त होते रहने की बात कही बैठक का संचालन विध्या सागर विकल कार्यालय अधीक्षक द्वारा कीया गया बैठक में सभी सभासदगण नगर पालिका परिषद के कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित रहे
नवीनतम समाचार