-
ग्राउंड रिपोर्ट नगला भूरा रोड़ स्थित न्यू साकेत काॅलोनी के निकट कई गलियों में रहता है जलभराव व गदंगी
Hathras Date : 01-07-2023 05:39:00हाथरस। मौसम की शुरूआती बारिश ने हाथरस शहर के अनेकों इलाकों में जलभराव व गंदगी ने नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी। आज जब हमारी न्यूज टीम नगर भ्रमण करने निकली तो कई क्षेत्र एैसे मिले जहां जलभराव व गंदगी का सामाराज्य देखने को मिला। इस क्रम में रमनपुर स्थित पथवारी मंदिर के निकट नगला भूरा रोड़ पर कई गलियों में जलमग्नता देखने को मिली। क्षेत्रीय लोगों ने बताया यह गंदगी व जलभराव की समस्या काफी लम्बे समय से चली आ रही है। जब जब बारिश होती तब तब जलभराव होता है परिणाम स्वरूप यहां मच्छरों का प्रकोप भी बढ जाता है। जिसकी वजह से मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसारना शुरू कद देती है। क्षेत्रीय नागरिकों ने यह भी बताया है कि हर घर में बीमारी पैर पसार जाती है और मलेरिया जान लेवा साबित होने लगता है। लोगांे के मुताबिक उन्हंे तो एैसा लगता है कि वह शायद नगर पालिका परिक्षेत्र के नागरिक ही नहीं है या सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाएं उनके लिए है ही नहीं। सैकडों बार लोग नगर पालिका जाते है और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आदि को अपनी पीडा से अवगत कराते है लेकिन शिकायत सुनने के बाद वहीं कहावत चर्चात होती दिखाई देती है जिसमें कहा जाता है कि ढाक के तीन पात सुनने वाला कोई नहीं। एैसी स्थिति में क्षेत्र के लोग एक बडे आन्दोलन के लिए जुटते दिखाई दे रहें है। उनका कहाना है कि सुयोग व ईमानदार कही जाने वाली जिलाधिकारी महोदया से निवेदन है कि हमारी समस्या से निजाद दिलाकर समस्या का हल किया जाए। वहीं मकान नं0 563 के निवासियांे ने बताया कि हमारे गली में तो काफी लम्बे समय से मरम्मत तक नहीं हुई है जबकि आस पास की गलियों में निर्माण कार्य हो चुका है। हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्यांे यह बात प्रश्न चिन्ह के रूप में उभर कर आई है।
नवीनतम समाचार