-
ग्राउंड रिपोर्ट असामाजिक तत्वों ने महाराणा प्रताप के बोर्ड को हरे रंग से पोता
Hathras Date : 09-05-2023 04:32:59हसायन। हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव खटोली में लगे महाराणा प्रताप के बोर्ड को हरे रंग से पुताई कर किया कृत्य कोतवाली में दी तहरीर गौरव सक्सेना प्रभारी निरीक्षक एक्शन मैं आकर तहरीर के आधार पर 3 लोगों को पकड़कर थाने में लाई पुलिस ग्रामीण क्षेत्रीय क्षत्रिय रोष में हैं समाज में द्वेष भावना वनफरत फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के खिलाफ अभद्र भड़काऊ टिप्पणी की है बार-बार जानबूझकर छत्रिय समाज से विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
नवीनतम समाचार