Breaking News
https://dainikrajpath.in/single.php?p_id=01_07_24_08_38_28_9050
  • Breaking आम नागरिकों को नये कानूनों के बारे में किया जागरुक : कोतवाली हाथरस जक्शन पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    आम नागरिकों को नये कानूनों के बारे में किया जागरुक :
    Hathras Date : 01-07-2024 08:38:28
    हाथरस। भारत सरकार द्वारा प्रख्यापित 03 नये आपराधिक कानूनों को देशभर में लागू होने के उपलक्ष्य में कोतवाली हाथरस जक्शन पर कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोतवाली क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियोंआम नागरिकों व ग्राम प्रधानो द्वारा प्रतिभाग किया गया।तथा सभी को पम्पलेट वितरण किये कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि देश में 03 नये आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं, इसके तहत कई कानून बदल गए हैं, जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आएंगे, ब्रिटिश काल के कानूनों का अंत हो चुका है। भारतीय न्याय संहिता(BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम(BSA), इन तीन नये आपराधिक कानूनों के लागू होने से न्याय सुगम होगा तथा नए कानून से मुकदमे जल्दी निपटेंगे। नये कानूनों के अन्तर्गत भारतीय नारी, मासूम बच्चों, बुजुर्गों को विशेष शक्तियाँ दी गई हैं। भारतीयों की भावनाओं को संहिता का अभिनंदन करें। कार्यक्रम के दौरान नये आपराधिक कानून के महत्त्वपूर्ण प्रावधानों, अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में आम नागरिकों एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों को कोतवाली प्रभारी हाथरस जक्शन योगेश कुमार द्वारा जानकारी दी गई 
    तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। तथा पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पम्फलेट्स वितरित कर उपस्थित लोगो को जागरुक किया गया ।

      इस मौके पर कोतवाली हाथरस जक्शन के कर्मचारीगण व सम्भ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News मेले में भीड़ न होने के कारण दुकानदारों की टूटी आस

  • रिपोर्ट कल नवसंवत्सर पर निकाली जाएगी भगवान परशुराम जी की विशाल शोभायात्रा