-
Breaking News बागला काॅलेज पर दो गुट आपस में भिड़े
Hathras Date : 01-08-2023 04:40:33हाथरस। बागला इंटर काॅलेज के छात्र आपस में आज उस समय भिड गये जब काॅलेज के ही छात्र एक छात्रा से व्यक्तिगत बात कर रहे थे कि दूसरे छात्र गुट को यह पंसद नहीं आया और हाथों में ले लिये डंडे, चैन , बैल्ट और एक दूसरे को आपास में दमादम मारने लगे। घायल युवाओं ने थाना हाथरस गेट पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस ने दूसरे गुट के लोगों को हिरासत में लेने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं झगडे मेे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं इस तरह की घटना पहली नहीं अक्सर काॅलेज के पास होती रहती है और गुटवाजी भी लंबे समय से चली आ रही है। इसीलिए थाना पुलिस को दो पुलिसकर्मी की डयूटी इसीलिए लगानी चाहिए की कहीं स्कूल के छात्र आपस में तो नहीं लड रहे।
नवीनतम समाचार