Breaking News
मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियो का डीएम व एसपी ने लिया जायजा :
  • ग्राउंड रिपोर्ट मंडी समिति में किसानों के अनाज सुखाने के लिए बनाये गए टीन शेड पर हुआ कब्जा

    Hathras Date : 27-07-2023 05:26:38

    हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में यूं तो टीन शेड सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ उनकी भीगी हुई फसल को सुखाने वास्ते लगाये गये थे। ताकि किसानों को उनकी फसल सुखाने पर सूखी हुई अनाज को बेचने पर आड़तियों द्वारा अच्छे दाम मिल सकें। परन्तु किसानों बावत बनाये गये टीन शेड़ों पर कुछ आड़तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अपना माल भर दिया है। श्रावण के मौसम में किसानों को उनकी फसल भीगने से बचाने के लिए सरकार द्वारा टीन शेड मंडी समिति हाथरस में बनवाये गए थे। पूर्व में भी कई बार किसानों ने समाचार पत्र के माध्यम से अपनी परेशानी बताई परन्तु मंडी समिति सचिव व मंडी समिति प्रशासन आंख मूंदकर सोया हुआ है। क्या किसानों के लिए बने टीन शेड को बरतने के लिए आढतियों को क्या बिना किसी लिखा पढी के कैसे उपलब्ध करा दिए गए और क्यूं करा दिए  गए। क्योंकि यह टीन शेड किसानों के सुविधा के लिए ही बनाई गई थी परन्तु किसानों का अनाज सडकों पर पडा पडा भीगता रहा, पर इस कुम्भकरणी प्रशासन की नींद नहीं खुली। आज भी इन टीन शेडों पर आढतियों द्वारा कब्जा स्पष्ट दिखाई देता है। किसान आज भी अपने भीगे हुए अनाज को मंडी में सुखानेे की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण अपनी उपज जैसे-बाजरा को 800-900 रूपये में बेचकर जाना पड रहा है। क्या किसानों का यह दुखः मंडी प्रशासन को दिखाई नहीं देता? यही बात मंडी प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।

  • नवीनतम समाचार
  • Breaking News दंबगों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

  • Breaking श्री दाऊजी महाराज किला परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग : अपरजिलाधिकारी हाथरस को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन